बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा सरकार की तानाशाही साफ दिख रही है

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा सरकार की तानाशाही साफ दिख रही है

BHAGALPUR : बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा की बिहार सरकार ने नया फरमान जारी करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति अगर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन या आंदोलन करते हैं या उसमें शामिल होते हैं तो पुलिस के द्वारा उसका आचरण प्रमाण पत्र खराब किया जा सकता है. 

उन्हें न सरकारी ठेकेदारी और न ही सरकारी नौकरी मिलेगी. इस मामले पर कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि सरकार ने चुनाव के समय 19 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. उसमें वो सफल नहीं हो पाए तो ऐसे अनर्गल नियम बना रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि आन्दोलन करना लोकतंत्र में सभी लोगों का अधिकार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के दबाव में आकर कुछ भी फैसला ले रहे है. उन्होंने कहा की सरकार आपको सरकारी नौकरी भी नहीं देगी और विरोध प्रकट भी नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा की सरकार की तानाशाही साफ नजर आ रही है. 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 



Suggested News