फ्रेंडशिप डे खत्म होने के बाद भी उसका असर कम नहीं है. अभी भी तोहफे और विश का सिलसिला जारी है तो इसपर एक्ट्रेस और एक्टर क्यों पीछे रहे. कुछ दिन पहले ही भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह अपनी दोस्त अंजना सिंह के साथ बीच पर मस्ती करती नज़र आ रही थी. मस्ती करते हुए अंजना सिंह ने एक वीडियो भी शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अक्षरा सिंह मुंबई के समुद्र के किनारे काफी हॉट अंदाज में दिखीं. अंजना सिंह ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी दोस्त अक्षरा सिंह के साथ समुद्र तट पर हॉट पैन्ट्स में दौड़ लगाती नज़र आईं. वीडियो शेयर करते हुए अंजना ने एक शरई भी पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा, 'शर्त लगी थी खुशीयों को एक लफ्ज़ मे लिखने की.... लोग किताबे ढुँढते रह गये, हमने "दोस्त" लिख दिया. HAPPY FRIENDSHIP DAY TO ALL.

वैसे भी सिनेमा की दुनिया में हीरोइनों के बीच इस तरह की दोस्ती कम ही देखने को मिलती है. अकसर दो हीरोइनों के बीच कैट फाइट की ही खबरें आती हैं, लेकिन अंजना और अक्षरा सिंह ने सिद्ध कर दिया है कि दो हीरोइनों अच्छी दोस्त भी हो सकती हैं.