बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना से बचाव को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी, सदर अस्पताल समेत दो अन्य प्रखंडों में भी बनाया गया है आइसोलेशन वार्ड

कोरोना से बचाव को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी, सदर अस्पताल समेत दो अन्य प्रखंडों में भी बनाया गया है आइसोलेशन वार्ड

PURNIYA : कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कमर कस चुका है. इसके लिए सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. इसके अलावा बनबनखी व धमदाहा अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड तैयार रखा गया है. 

आइसोलेशन वार्ड में सभी प्रकार के जरूरतें जैसे सेप्टरिजिन टेबलेट्स, पैरासिटामोल, क्लोरोक्वीन के अलावा हैंडवाश, मास्क, ग्लब्स, लिक्विडस आदि उपलब्ध है.

वहीं पूर्णिया सिविल सर्जन ने कोरोना से बचाव के लिए कुछ टिप्स बताये,जिन पर गम्भीरता से ध्यान देने की जरूरत है.

*जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं 

*खुले में ना थूकें. 

*यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं 

*यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं रखें.

*संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें .

*ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुई हो

*हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं.

पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट 

Suggested News