बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर की बेटी विशाखा का कमाल, 10वीं की परीक्षा में जिले में पायी दूसरा स्थान

मुजफ्फरपुर की बेटी विशाखा का कमाल, 10वीं की परीक्षा में जिले में पायी दूसरा स्थान

मुजफ्फरपुर-मैट्रिक की परीक्षा के बाद अब परीक्षा के परिणाम की भी घोषणा हो गई है जिसमें मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड अन्तर्गत शिवदाहा पंचायत के शिवदाहा बरैल गांव की रहने वाली शिक्षक विनय लाल की बेटी विशाखा कुमारी ने जिले की टॉप-2 सूची में जगह बनाई है. उच्च विद्यालय महेशवाड़ा की छात्रा विशाखा को जिले में तीसरा स्थान आया है.  मैट्रिक की परीक्षा में विशाखा को 478 अंक मिले हैं. 95.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया.

उच्च विद्यालय महेशवाड़ा की छात्रा है विशाखा की पिता मध्य विद्यालय शिवदाहा में शिक्षक है.मैट्रिक की परीक्षा में विशाखा को 478 अंक मिले .विशाखा ने गांव से लेकर प्रखंड और जिले का मान-सम्मान बढ़ाया है. विशाखा ने कहा कि वह माता-पिता के आशीष और कुशल मागदर्शन से यह मुकाम हासिल किया है. विशाखा ने इसका श्रेय अपने पिता को दिया है. 

विशाखा आगे की पढ़ाई विज्ञान संकाय से करेगी. विशाखा का सपना आइएएस बनने का है. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह सिविल सेवा की तैयारी करेगी. विशाखा ने बताया कि वह गांव में ही रहकर पढ़ाई करती है. मां-पिता और भाई पढ़ाई में पूरा सहयोग करते हैं. 

ज़िले में दूसरा स्थान लाने पर गांव और प्रखंड के लोग विशाखा के घर पहुंचकर बधाई दी. सभी ने उज्जवल भविष्य की कामना की.

रिर्पोट-मणि भूषण शर्मा 


Suggested News