अमित शाह की हुंकार- भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते, POK लेकर रहेंगे, लालू जी को 4 और राहुल बाबा को 40 सीटें भी नहीं मिलने वाली...

अमित शाह की हुंकार- भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान के एटम बम से

PATNA: गृह मंत्री अमित शाह ने आज बेतिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. शाह ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल को जिताने की अपील की. गृह मंत्री शाह ने बेतिया से ऐलान किया कि लालू जी की पार्टी को चार और राहुल बाबा को चालीस सीट भी नहीं मिलने वाला है. अमित शाह ने कहा कि डायरी में लिख कर रख लेना,चार चरण के चुनाव हो चुके हैं. इन चार चरणों में मोदी जी 270 पार कर चुके हैं. शाह ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल बाबा का वोट बैंक आप नहीं हो, अरे भाई नहीं, ...वो घुसपैठिए हैं, जिसके डर से ये लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए। 

इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ होगा....

अमित शाह ने कहा कि लालू जी की पार्टी को  चार और राहुल बाबा को चालीस सीट भी नहीं मिलने वाला है. इंडी गठबंधन का सूपडा साफ होने वाला है. येे लोग झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. ये कहते हैं कि मोदी जी 400 पार होंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे. इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता. दस सालों से मोदी जी के पास पर्याप्त बहुमत है, क्या आरक्षण पर हाथ लगाया है ? जब तक संसद में भाजपा का एक भी सांसद है, एससी-एसटी-पिछड़ों के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता. यह मोदी की गारंटी है. ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने का काम कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस ने कर्नाटक और तेलंगाना में मुस्लिमो को आरक्षण दिया है, जो संविधान सम्मत नहीं है. धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता. लालू जी से पूछना चाहते हैं, आप जिस कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं, उसने पांच फीसदी आरक्षण मुसलमानों को दिया है,किसका हिस्सा कटा, यह हिस्सा ओबीसी का कटा है. अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालू यादव पिछड़ा विरोधी कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं. 

पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है या नहीं ?

गृह मंत्री अमित शाह ने पूछा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है या नहीं ? कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर कहते हैं, पाकिस्तान के पास एटम बम है,पीओके की बात न करें. भाजपा के कार्यकर्ता एटम बम से नहीं डरते. मेरी बात याद रखना,पीओके मेरा है, इसे लेकर रहेंगे. इंडी गठबंधन के लोग देश को परचून की दुकान समझते हैं. कहते हैं कि बहुमत मिला तो एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री बनायेंगे. ऐसे होता है क्या...पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से कौन देगा. जवाब देने के लिए मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए. मोदी जी ही जवाब दे सकते हैं.