एक हवाई हमला और पलटी जंग की चाल, गाजा के अस्पताल में धमाका पर येरुशलम की मस्जिदों से भड़काऊ ऐलान-"अब सब को जंग के मैदान में उतरना होगा. अगर अब हम शांत बैठे तो शर्म की बात होगी" Edited By Hiresh Kumar 18-Oct-2023 12:13 PM Share on Facebook Share on Twitter Share on Whatsapp Share on Google+ डेस्क- बच्चों की पथराई आंख सवाल कर रही हैं कि उनका दोष क्या है? आखिर उनकी इस हालत का जिम्मेवार कौम है, उन्हें किस जुर्म की सजा भोगनी पड़ रही है. महिला की आंख सवाल कर रही है अपने नीति नियंताओं से कि उनका घर बार क्यों उजाड़ दिया गया. वे दरदर क्यों भटकने को मजबूर है. हमास के किए की सजा उन्हें क्यों भुगतनी पड़ रही है. बहरहाल ये इन तीनों ने तो सपने देखने हीं छोड़ दिए हैं. किसी तरह जीने को मजबूर है. एक एक रोटी के लिए खठीन संघर्ष है. ये हालत केवल इस महिला की नहीं है, गाजा पट्टी में ये दृष्य आम है. युद्द थमता नहीं दिख रहा है. इजरायल ने हमला तेज कर दिया है तो येरुशेलम की मस्जिद से लड़ाई को भड़काने वाले ऐलान हो रहे है.इसी बीच गाजा के अल अहली बैपटिस्ट अस्पताल पर भीषण हमला हो गया है.इजराइल-हमास के बीच चल रही जंग में बड़ी घटना घटी है. गाजा के अल अहली बैपटिस्ट अस्पताल में हमला हुआ है, जिसमें 500 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. गाज़ा के एक अस्पताल में देर रात बम विस्फोट हुआ है. इस हमले में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. हमास ने इस हमले के लिए इज़रायल को ज़िम्मेदार ठहराया है, तो वहीं इज़रायली सेना ने इस हमले के लिए इस्लामिक जिहादी संगठन को ज़िम्मेदार ठहराया है. इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रही जंग को 11 दिन पूरे हो गए हैं. 7 अक्टूबर को हमास ने गाज़ा स्ट्रिप से इज़रायल पर अब तक का सबसे बड़े रॉकेट अटैक किया था और इजरायल ने हमास को खटोरतम सजा देने की ठान ली. युद्ध के चलते गाज़ा पर हमले भी बढ़ते जा रहे हैं. बीती रात गाज़ा के अल अहली अस्पताल पर भीषण अटैक हुआ.इस हमले में 500 लोगों की मौत की खबर है. अस्पताल में भी तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है. इस हमले के लिए इज़रायल पर आरोप लगाया जा रहा है. गाजा के अस्पताल पर हमले के बाद फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले मिडिल ईस्ट के कई देश गुस्से में हैं. मिस्त्र ने कहा कि इजराइली बमबारी की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. अंतरराष्ट्रीय कानून का खुलेआम उल्लंघन हो रहा. ईरान ने कहा कि ये इजराइली हवाई हमले का नतीजा है. निहत्थे और असहाय लोग मारे गए. तुर्किए ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के सामने इजराइल को जवाबदेह ठहराया जाए. सीरिया ने कहा कि हमला मानवता के खिलाफ सबसे जघन्य,खूनी नरसंहारों में से एक है. गाजा में अस्पताल पर हमले के बाद ईरान बुरी तरह से भड़का हुआ है. तेहरान में फ्रांस और ब्रिटेन के दूतावास पर लोगों ने प्रदर्शन किया और विरोध में अंडे बरसाए. यहां इजराइल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई. वहीं येरूशलम में भीषण गोलीबारी हो रही है. तो येरुशलम की मस्जिदों से भड़काऊ ऐलान किए जा रहे हैं. मस्जिदों से ऐलान किया जा रहा है कि अब सब को जंग के मैदान में उतरना होगा. अगर अब हम शांत बैठे तो शर्म की बात होगी. अस्पताल में बमबारी के विरोध में जेनिन की मस्जिदों से ऐलान किया गया है कि नागरिकों के नरसंहार के खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा.अस्पताल पर हवाई हमले के बाद यह युद्ध और भड़क गया है. इस हमले को लेकर अंकारा, अम्मान, बेरूत, बगदाद में इजराइली दूतावासों के बाहर विरोध की आग जल रही है. जॉर्डन में सुरक्षाबल और प्रदर्शनकारियों में जबरदस्त झड़प हो गई है. अस्हपताल पर हमले के बाद फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले मिडिल ईस्ट के कई देश गुस्से में हैं. सभी देशों के इजराइल के इस हमले की कड़ी निंदा की है. फिलिस्तीन ने कहा है कि इस अपराध के लिए इजराइल को जवाबदेह ठहराया जाए. अमेरिका और कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने इस हमले को गलत बताया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा अस्पताल पर हुए घातक हवाई हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे भयानक हमला बताया. एंटोनियो गुटेरेस ने एक्स पर पोस्ट किया, “मैं पीड़ितों के परिवारों के साथ हूं. अस्पताल और चिकित्साकर्मी अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत संरक्षित हैं.’तो वहीं अस्पताल पर हमले को लेकर इजरायली सेना ने कहा कि हमारे पास कई सोर्स से आई खुफिया जानकारी से पता चला है कि गाजा अस्पताल पर हमला करने के लिए इस्लामिक जिहादी जिम्मेदार है. इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि ''पूरी दुनिया जानती है कि गाजा के अस्पताल पर हमला करने वाले गाजा के क्रूर आतंकवादी हैं, न कि इजराइल डिफेंस फोर्सेज.'' उन्होंने कहा कि ''जिन्होंने निर्दयता से हमारे बच्चों की हत्या की, वे अपने बच्चों की भी जान ले रहे हैं.'' इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने हमास के आरोपों को बदनाम करने के लिए खूनी साजिश बताया है. हर्जोग ने कहा कि इस्लामिक जिहाद की मिसाइल ने गाजा के अस्पताल में अनेक फलस्तीनियों को मार डाला जो एक ऐसी जगह है जहां जिंदगियां बचाई जानी चाहिए. वहीं, हमास ने इन आरोपों को खारिज किया है.बहरहाल इजरायल और हमास के युद्ध में निरापराध लोग मारे जा रहे हैं,जिसकी कड़े शब्दों में निंदा के साथ युद्ध विराम की मांग होने लगी है. वहीं येरुशेलम की मस्जिदों से भड़काउ ऐलानों ने विश्व शांति की दिशा में प्रयास करने वालों की चिंता बढ़ा दी है. Share on Facebook Share on Twitter Share on Whatsapp Share on Google+ Find Us on Facebook News4Nation Trending News नीतीश के पक्ष में पहली बार खड़े हुए सुधाकर सिंह, सीएम की मांग को बताया 100 प्रतिशत जायज, कहा- 21 सालों से किया जा रहा प्रयास... संवेदक से गुंडागर्दी करने वालें बदमाशों का विरोध करने पर नमामि गंगे परियोजना के इंजीनियर को अपराधियों ने मारी गोली , दोनों घुटने में लगा है बुलेट, मामले की जांच में जुटी पुलिस शराब संबंधित केस में हाजिरी लगाने आए युवक की मिली लाश ,गला रेत कर की गई है हत्या, पुलिस कर रही है छानबीन बिहार में बज गया चुनावी बिगुल, नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 30 दिसम्बर को होगा मतदान, इनकी किस्मत दांव पर शिक्षा माफिया बच्चा राय के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी,ED के पास जब्त प्रॉपर्टी पर स्कूल बना रहा था शिक्षा माफिया,टॉपर बनाने की अपनी फैक्टरी वाला कारोबार फिर से कर दिया था शुरु पबजी खेलने के दौरान हो गया प्यार, मौका देखकर प्रेमी जोड़े हो गए फरार, लेकिन अब हो गया खेला... विज्ञापन में दांत निपोरता एक नापसंद व्यक्ति की तस्वीर ! अखबार में केवल CM नीतीश की तस्वीर पर भड़के लालू परिवार के खास MLC आपराधिक तथ्य छुपाने के आरोप में गोपालपुर मुखिया पर एफआईआर, बीडीओ ने मुखिया पर थाने में दर्ज कारवाई प्राथमिकी दस्तावेज में घोषित कर दिया मृत, दफ्तरों के चक्कर लगा कह रही दिव्यांग- "अभी मैं जिंदा हूं हुजूर" BREAKING: आपसी वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में युवक की मौत,चार गंभीर, भागलपुर रेफर Most Viewed 10-Dec-2023 03:00 गुटखा कंपनियों के विज्ञापन करने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान व अजय देवगन को केंद्र सरकार ने भेजा नोटिस 10-Dec-2023 02:37 नहीं आए नवीन पटनायक, हेमंत सोरेन और ममता बनर्जी... अमित शाह संग हुई नीतीश कुमार की बैठक से बना ली दूरी, सियासत तेज 10-Dec-2023 02:11 मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया बसपा उत्तराधिकारी 10-Dec-2023 01:36 ‘जबले OPS न लागू तू करबा ए चौकीदार, कैसे बनैब ए साहब चौबीस में सरकार’... लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने पुरानी पेशन योजना पर मोदी सरकार को खूब सुनाया 10-Dec-2023 01:33 मुजफ्फरपुर में युवती ने छेड़खानी का किया विरोध तो आरोपी युवक ने जमकर कर दी युवती की पिटाई 10-Dec-2023 01:04 एक बाद फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला मुजफ्फरपुर, अब मुखिया के घर पर चढ़कर की ताबड़तोड़ फायरिंग