BUXAR : युवा मन को जोश व उमंग की उम्र कहा जाता है। यही उम्र का पड़ाव होता है, जब भविष्य को लेकर युवा मन द्वारा लक्ष्य साधा जाता है। लेकिन दुर्भाग्यवश बक्सर में जानलेवा नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन तेजी से फैलते जा रहा है, जिसका असर युवा वर्ग और बच्चों पर ज्यादा दिख रहा है।
आपको बता दें की कुछ दिन पहले एक युवक की मौत ड्रग्स के नशे के कारण हो गई थी। वहीं अब एक युवती ने शहर के बीच सड़क पर नशे के हालत में सबको हैरान कर दिया। बक्सर में युवती बीच सड़क पर नशे की हालत में झूमती नजर आई। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए अस्पताल ले गयी।
तस्वीर साफ-साफ बयाँ कर रही है की बिहार में शराब बंदी के बाद नशे के और भी साधन जैसे कफ सिरप, सुलेसन, डेंडराइट, स्मैक, गांजा, चरस जैसे नशीले पदार्थों का इस्तेमाल बढ़ गया है और आसानी से युवाओं के हाथ लग रहे हैं। बहरहाल बक्सर में मस्ती व उन्माद की चाह में युवा वर्ग गुमराह हो रहा है। ऐसे रास्ते पर चल निकला है जिसका अगला पड़ाव सिर्फ अंधकार है।
बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट