PATNA : लंबे समय बाद मोकामा के पूर्व विधायक व राजद के बाहुबली नेता अनंत सिंह जेल से बाहर नजर आए। आज उन्हें बिहार की चर्चित घटना बिहटा के बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह के अपहरण मामले में दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। जहां वह न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार की अदालत में सशरीर पेश हुए। वहीं उनके आने की खबर मिलते ही कोर्ट में समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई।
अनंत सिंह के वकील सुनील कुमार ने बताया कि बिहटा थाना कांड संख्या 859/14 में मोकामा के पूर्व विधायक सह राजद नेता बाबूबली अनंत सिंह को कोर्ट में पेश किया गया है। सुनील कुमार ने आगे कहा कि अपहरण का मामला पूरी तरह से गलत है. ये पूरा मामला पैसों के लेन देन का है. जिसे अपहरण का रूप दिया गया है।
बता दें कि यह मामला बिहटा के बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह के अपहरण और प्रताड़ना का है. जिसमें बाहुबली अनंत सिंह, राजद के पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह समेत 13 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। जिसमें से दो लोग अभी भी फरार चल रहे हैं
समर्थकों का किया अभिवादन
अनंत सिंह आदर्श कारा बेउर जेल से एंबुलेंस से कोर्ट पहुंचे. एंबुलेंस से बाहर आते ही उन्होंने सबसे पहले खड़े होकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। एंबुलेंस से बाहर आकर वह चार कदम चले इसके बाद व्हील चेयर पर बैठे और कोर्ट में पेश हुए। पेशी के बाद उनके समर्थक उन्हें व्हील चेयर पर एंबुलेंस तक ले गए।