बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में भी आन्दोलन के लिए मजबूर हुए किसान, कहा धान की खरीद के लिए खुले क्रय केंद्र

बिहार में भी आन्दोलन के लिए मजबूर हुए किसान, कहा धान की खरीद के लिए खुले क्रय केंद्र

KAIMUR : किसान बिल के विरोध में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली में धरना पर बैठे हैं. एक सप्ताह के बाद भी उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. हालाँकि सरकार के साथ उनकी करीब चार दौर की वार्ता हो चुकी है. उधर आज कैमूर जिले के चांद प्रखंड मुख्यालय पर दर्जनों किसान क्रय केंद्र खोलने की मांग को लेकर आज से धरने पर बैठ गए. 

किसान बताते हैं पिछले 10 साल से कागजों पर ही धान की खरीदारी हो रही है. धरातल पर इसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. जब तक क्रय केंद्र नहीं खुलेगा. हम लोग अपना धरना प्रदर्शन नहीं बंद करेंगे. सरकार कहती है कि अट्ठारह सौ साठ रुपये समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन ऐसा कैमूर के किसानों को होता हुआ नहीं दिख रहा है. 

उन्होंने कहा की न्यूनतम समर्थन मूल्य तो दूर आज ग्यारह सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से भी किसानों का धान लेने वाला बाजार में कोई नहीं है. इसलिए हम लोग अपने जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि वह क्रय केंद्र खुलवा दें. अगर क्रय केंद्र नहीं खुला तो हम लोग का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. 

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट 



Suggested News