बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन, पांच सूत्री मांगों को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन, पांच सूत्री मांगों को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा

पटना. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पटना जिले के मोकामा में प्रदर्शन किया. मोकामा प्रखंड आंगनबाड़ी कार्यालय पर बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मोकामा-घोसवरी की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने धरना दिया। अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सैकड़ों सेविका-सहायिका ने जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को पूरा करने की आवाज बुलंद की। 

संघर्ष समिति की महासचिव पूनम देवी ने कहा कि धरणार्थी सेविका-सहायिका की प्रमुख मांगों में प्रोत्साहन राशि दस हजार सुनिश्चित करने, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने,सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में ग्रेच्युटी का भुगतान शामिल है। अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका पिछले एक साल से आंदोलन कर रही हैं। 

वहीं सचिव पूनम देवी ने कहा कि आंदोलनकारी आंगनबाड़ी कर्मी ने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का ऐलान भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद आंगनबाड़ी सेविकाओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार को जल्द से जल्द फैसला लेने की अपील की. 


Suggested News