अररिया में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन, सीडीपीओ पर केंद्र संचालन के लिए 4 हज़ार रूपये वसूली का लगाया आरोप

ARARIA : अररिया में रानीगंज के सेविकाओं ने आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन और पोषाहार के वाउचर के नाम पर प्रत्येक केंद्र से चार हजार रुपये की पर्यवेक्षिका द्वारा वसूली के खिलाफ बैठक की। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पर्यवेक्षिका के माध्यम से सीडीपीओ कार्यालय द्वारा प्रत्येक माह चार हजार रुपये वसूली का आरोप लगाया और केंद्र संचालन के एवज में पैसे नहीं देने पर वाउचर पास नहीं करने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन कर रही सेविकाओं के समर्थन में रानीगंज के उप प्रमुख कलानन्द सिंह उर्फ कल्लू सहित अन्य पंचायत समिति सदस्यों ने भी सीडीपीओ द्वारा प्रति माह आंगनबाड़ी केन्द्र से चार हजार प्रति केन्द्र के हिसाब से 16 लाख रुपये प्रति माह वसूली का आरोप लगाया।
इसको लेकर उप प्रमुख ने बताया कि पिछले दिनों पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में भी यह मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया था। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इस मामले को लेकर सेविकाओं ने तत्काल पर्यवेक्षिका और सीडीपीओ पर कार्रवाई की मांग की।
अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट