बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के नए चीफ बने अनिल धस्माना, आज संभालेंगे जिम्मेदारी

नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के नए चीफ बने अनिल धस्माना, आज संभालेंगे  जिम्मेदारी

Desk: रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना को नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन का नया प्रमुख बनाया गया है. अनिल धस्माना शनिवार को अपना कार्यभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल 65 वर्ष की आयु तक होगा और वे एनटीआरओ को अपनी सेवा देते रहेंगे. यहां आपको बता दें कि ये वो संस्था है जिन पर भू-स्थानिक और सैटेलाइट तस्वीर की जिम्मेदारी होती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने धस्माना की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. धस्माना अगले दो वर्षों के लिए एनटीआरओ के प्रमुख होंगे. धस्माना पूर्व इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी सतीश झा का स्थान लेंगे. बता दें कि सतीश झा गुरुवार को कार्यमुक्त हुए हैं.

1981 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी धस्माना को बलूचिस्तान, आतंकवाद और इस्लामी मामलों में विशेषज्ञता के लिए माना जाता है. उनके पास पाकिस्तान और अफगानिस्तान में काम करने का एक विशाल अनुभव भी है. उन्होंने दुनिया भर के तमाम देशों की राजधानियों में सेवा की है, जिसमें लंदन और फ्रैंकफर्ट भी शामिल हैं और उन्होंने सार्क और यूरोप डेस्क को भी संभाला है.


Suggested News