बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भोजपुर के लाल अनिल बने ब्रिक्स बैंक के उपाध्यक्ष यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय,गांव में हुई प्रारंभिक शिक्षा...

भोजपुर के लाल अनिल बने ब्रिक्स बैंक के उपाध्यक्ष यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय,गांव में हुई प्रारंभिक शिक्षा...

पटना :  भोजपुर के लाल अनिल किशोर किशोर को ब्रिक्स बैंक का उपाध्यक्ष बनाया गया है. अनिल किशोर ब्रिक्स बैंक के उपाध्यक्ष पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं यह उपलब्धि आज तक किसी भी भारतीय को हासिल नहीं हो पाया था।  भोजपुर के गढ़ानी प्रखंड के बाल बांध गांव के रहने वाले अनिल ने प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही प्राप्त की है इनके पिता एचडी जैन कॉलेज आरा में अंग्रेजी के प्रोफ़ेसर थे।

ब्रिक्स बैंक के उपाध्यक्ष बनाए गए अनिल किशोर के प्रारंभिक शिक्षा सेमरा स्कूल से हुई है. उन्होंने 1976 में आरा के जिला स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की वही एचडी जैन कॉलेज से अंग्रेजी विषय में स्नातक किया. अनिल किशोर ने अपने कैरियर की शुरुआत 1988 में इलाहाबाद बैंक में पीओ के तौर पर किया.

 इसके बाद इनका चयन 1982 में एसबीआई में पीओ के पद पर हुआ बता दें कि अनिल किशोर ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लगातार 38 वर्ष तक अपनी सेवाएं दीं. एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक और कई पदों को संभालने वाले अनिल किशोर का कैरियर सर्वोत्तम रहा है. जानकारी के लिए बता दें की एसबीआई में लगातार 38 साल तक काम करने के दौरान उन्होंने लोन, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग सहित मानव संसाधन क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए. 

इतना ही नहीं जून 2009 से दिसंबर 2014 तक एसबीआई के बतौर कंट्री हेड सहित सीईओ के रूप में कुशल कार्य को अंजाम दिया. भोजपुर के लाल अनिल किशोर ने ब्रिक्स बैंक के उपाध्यक्ष बनकर बिहार का भी मां बढाया है

Suggested News