बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी पहुंचे पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी, कहा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध

मोतिहारी पहुंचे पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी, कहा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध

MOTIHARI : पूर्वी चंपारण के चकिया में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी हरसिद्धि जाने के क्रम में चकिया मे अपने प्रवास के दौरान विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया की विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे पशु चारा बांटने का कार्य  किया जा रहा है। 

पशुपालकों को पशुओं की मौत पर तीस हजार रूपए की सहायता भी दी जा रही है। ऐसे पशुपालकों के प्रत्येक परिवार को तीन-तीन पशु विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे है। सरकार डेहरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं धरातल पर ला रही है। इसको करने के इच्छुक लोगों को सरकार आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है। इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट लाए जा रहे है।

 उन्होंने कहा कि डेयरी उद्योग मे असीम संभावनाएं है जरूरत नौजवानों को इससे जुड़ने की है। पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री ने बताया कि सरकार ने आने वाले दिनों मे उन्नीस लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। राज्य सरकार योजनाबद्ध तरिके से सभी योजनाओं पर कार्य करने को प्रतिबद्ध है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Suggested News