BHAGALPUR : भागलपुर जिला के खरीक थाना क्षेत्र के अंतर्गत 14 नंबर सड़क के किनारे तेलगी गांव के समीप सुबह के समय महिंद्रा की जाइलो गाड़ी पुलिस के गश्ती गाड़ी को देखकर भागने लगी. भागने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटी मार दी.
गाड़ी गिरने के बाद विदेशी शराब की बोतलें इधर उधर बिखर गई. जब तक पुलिस पहुंची तब तक मौके का फायदा उठाकर गाड़ी का ड्राइवर भागने में सफल रहा. इस घटना की सूचना पर मौके पर बिहपुर इंस्पेक्टर नर्मदेश्वर चौहान और थाना के दारोगा प्रभास दल बल के साथ पहुंचे और बिखरे हुए विदेशी शराब को जब्त कर थाने ले आये. गाडी को जब्त कर उसके मालिक के ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.
बताते चलें की बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद अवैध शराब कारोबारी इसके कारोबार में जुटे हैं. हालाँकि पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ऐसे मामलों में कार्रवाई में जुटी है.
भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट