पटना. दिनकर शोध संस्थान के वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह पटना के एस के मेमोरियल हॉल में आयोजिय किया गया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय व बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और सांसद व विधायक कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान जायसवाल ने कहा कि दिनकर ने कविताओं के माध्यम से युवाओं को सही मार्ग दिखया है। उनका जन्म स्थल बेगूसराय है। यहां उनके नाम से मेडिकल कॉलेज को खोला जाए।
वहीं कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र उजियारपुर में राष्ट्रकवि दिनकर के ना पर एक बड़ा पुस्तकालय बनाया जा रहा है। वहीं इससे पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दिनकर शोध संस्थान के वार्षिक कार्यक्रम में कहा कि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर बिहार में बड़ा संस्थान बनाया जाए।