बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हजरत शाह जलालउद्दीन बुखारी बाबा की मजार पर सालाना उर्स का हुआ आयोजन, अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर मांगी दुआएं

हजरत शाह जलालउद्दीन बुखारी बाबा की मजार पर सालाना उर्स का हुआ आयोजन, अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर मांगी दुआएं

NAWADA : जिले के नवादा-बिहार मुख्य पथ पर स्थित हजरत शाह जलालउद्दीन बुखारी बाबा की मजार पर आज सोमवार को सालाना उर्स का आयोजन हुआ। इस मौके पर अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर मांगी दुआएं मांगी। 

सुबह से ही चादरपोशी करने का शुरु हुआ सिलसिला अबतक जारी है। लोग बाबा की मजार पर चादरपोशी कर अपने लिए दुआएं मांग रहे है। 

उर्स मेले को लेकर मजार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रंग-बिरंगी रोशनी से मजार परिसर गुलजार है। 

मजार की देखरेख करने वाले मुमताज आलम उर्फ मुन्ना ने बताया कि हर वर्ष यहां उर्स का आयोजन किया जाता है। लोग मजार पर पहुंचकर मन्नतें मांगते हैं और सच्चे मन से मन्नत मांगने वाले लोगों की मुरादें जरुर पूरी होती है।

उन्होंने बताया कि यहां सिर्फ मुसलमान ही नही सभी धर्म और समुदाय के लोग चादरपोशी को आते है। मजार के समीप मेले सा दृश्य बना रहा। काफी संख्या में लोग चादरपोशी के लिए पहुंचते रहे मजार पर माथा टेकते नजर आए।

सुरक्षा के रहे इंतजाम

उर्स मेला को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ताकि मंदिर और मजार पहुंचने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो।

बता दें कि मजार से सटे संकटमोचन मंदिर भी है। लोग मजार पर चादरपोशी के साथ-साथ इस मंदिर में भी  पूजा अर्चना करते है। हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय ने मिलकर पर्व मनाते है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट




Suggested News