MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघडा रामपुर शाह गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब संदिग्ध स्थिति में एक कमरे से गोली लगी एक व्यक्ति का डेड बॉडी लोगों ने देखा जिसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और परिजनों के बीच कोहराम मच गया आपको बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघडा रामपुर शाह गांव का है जहां किसी गांव के रहने वाले अर्जुन चौधरी के पुत्र विकास कुमार के गोली लगी डेड बॉडी परिजनों ने देखा इसके बाद देखते ही देखते पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना सदर थाना को दी गई जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच करने के बाद डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक विकास कुमार जमीन करोबार से था जुड़ा
आपको बताते चलें कि मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघडा रामपुर शाह गांव का रहने वाला विकास कुमार काफी दिनों से जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ था। वहीं सूत्रों की माने तो अक्सर विकास कुमार की पत्नी से परिवारिक कलह की बात सामने आ रही हैं। जिसको लेकर सोमवार के दिन भी विकास कुमार के ससुराल वाले विकास के घर आए थे और पंचायत हुई थी जिसके बाद शाम में विकास कुमार का डेड बॉडी घर के ही एक कमरे के अंदर से गोली लगा हुआ पाया गया।
वहीं मौके पर पहुंचे सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने पूरे मामले की बारीकी से जांच करते हुए घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद किया है। साथ ही सभी बिंदुओं पर जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अब देखना होगा इस पूरे मामले को लेकर मृतक विकास कुमार के परिजनों के द्वारा क्या कुछ आवेदन दिया जाता हैं। उसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा