शिवहर... अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत धमाकेदार जीत से करने वाले पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद शिवहर में काफी लोकप्रिय हो गए हैं। पहली बार राजद के टिकट पर चुनाव लड़े चेतन आनंद ने धमाकेदार जीत ही हासिल नहीं की, बल्कि पूरे बिहार में सबसे युवा विधायक बनने का भी गौरव इस बार प्राप्त किया है।
इस दौरान शिवहर में विधायक चेतन आनंद की शादी की भी चर्चा तेज होने लगी है। अपनी शादी की बात पर बोलते हुए शिवहर विधायक चेतन आनंद ने कहा कि अभी तो चिराग और तेजस्वी भैया की शादी नहीं हुई है हम तो अभी बहुत पीछे हैं। पहले बाकी लोगों का शादी हो जाए तो यह जरूर पूछिएगा।
हालांकि यह सब ऊपर से ही लिखकर आता है जब होना होगा तो होगा ही। गौरतलब है कि शिवहर विधायक पिछले दिनों ही अपना 29 वां जन्मदिन मनाया था।
शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट