बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार की अपूर्वा पलक ने घरेलू नुस्खे से बनाया सेनिटाइजर, डॉक्टरों ने बताया कारगर

कटिहार की अपूर्वा पलक ने घरेलू नुस्खे से बनाया सेनिटाइजर, डॉक्टरों ने बताया कारगर

KATIHAR : कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई गाइडलाइन जारी किये गए हैं. इसमें सोशल डिसटेंसिंग, मास्क पहनना और सेनिटाइजर से बार-बार हाथ धोने को कहा गया है. 

लोग सरकार द्वारा जारी इस गाइडलाइन का पालन भी कर रहे हैं. लोग हाथ धोने के लिए सेनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. हालाँकि कई लोग इसके महंगे होने की वजह से खरीददारी नहीं कर पा रहे हैं. कटिहार की अपूर्वा पलक ने इसका समाधान खोज लिया है. 

वह देश में लॉक डाउन के दौरान अपने समय का सदुपयोग करते हुए घरेलू तरीके से सेनिटाइजर बना रही है. इसके साथ ही वह लोगों से लॉक डाउन का पालन करने के साथ बार-बार हाथ धोने की अपील भी कर रही है. 

जिले के कदवा प्रखंड के छोटे से गांव की रहने वाली अपूर्वा घर में मौजूद एंटीसेप्टिक, आंगन में लगे एलोवेरा और शुद्ध पानी के सहारे सेनिटाइजर बनाने की जो विधि बता रही है, उसे स्थानीय डॉक्टर भी बेहद कारगर बता रहे हैं. अपूर्वा के नुस्खे से जो लोग महंगे सेनिटाइजर नहीं खरीद पा रहे हैं. वैसे लोगों को काफी राहत मिल सकती है. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Suggested News