बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में नहीं काम आई डीजीपी की अपील, बाज़ार में लोगों ने जमकर उड़ाईं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

पटना में नहीं काम आई डीजीपी की अपील, बाज़ार में लोगों ने जमकर उड़ाईं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

PATNACITY : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन-4 की घोषणा की गयी है. हालाँकि इस दौरान पहले लॉक डाउन की बजाय काफी रियायतें दी गयी हैं. कई दुकानों को भी खोलने का निर्देश जारी किया गया है. 

पटना के जिलाधिकारी ने भी राजधानी में कई दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ गयी. इस दौरान बाज़ार में सोशल डिस्टेंसिंग की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. 

ये नज़ारा पटनासिटी के मीना बाज़ार का है जहाँ बाज़ार खुलने के बाद पटनावासी अपने घरों से निकल कर खरीदारी करने पहुँच गए. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते खरीदारी की. कई लोगों ने मास्क का इस्तेमाल करना भी जरूरी नहीं समझा. 

गौरतलब है की बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे है. इसके बावजूद भी प्रशासन के नाक के नीचे राजधानी पटना में खरीदारी के नाम पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की मज़ाक उड़ा रहे है. 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 

Suggested News