बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीपीएससी 65 वीं संयुक्त परीक्षा के तहत 500 पदों को भरने के लिये 1 जुलाई से लिया जाएगा आवेदन

बीपीएससी 65 वीं संयुक्त परीक्षा के तहत 500 पदों को भरने के लिये 1 जुलाई से लिया जाएगा आवेदन

PATNA : करीब 500 खाली पदों पर बहाली हेतु बीपीएससी उपयुक्त उम्मीदवारों से 1 जुलाई से आवेदन मांगा है।

बता दें की विभागवार रिक्तियों की सूची सामान्य प्रशासन विभाग को दी जा रही है।

 तकरीबन 1 से 2 दिनों में करीब करीब विभागों से रिक्तियों की सूची सामान्य प्रशासन विभाग को दे दी जाएगी। उसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग 65 वीं संयुक्त परीक्षा का आयोजन करेगा। इसी के तहत 1 जुलाई से आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

गौरतलब है कि बिहार के विभिन्न विभागों में बीपीएससी स्तर के पदाधिकारियों की भारी कमी है उसी को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने विभागों से रिक्तियों की मांग की थी ।

बताया जा रहा है कि ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 110, नगर कार्यपालक के 11, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के 11, नियोजन पदाधिकारी के 9 डीएसपी के 60 और बिहार प्रशासनिक सेवा के 30 रिक्तियों की सूची सामान्य प्रशासन विभाग को दे दिया गया है। 

बिहार लोक सेवा आयोग के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार सितंबर के अंतिम सप्ताह में बीपीएससी के 65 वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होगा। वही अक्टूबर माह में पीटी का का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद 2020 में मुख्य परीक्षा का आयोजन कर अप्रैल महीने में बीपीएससी का फाइनल रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।

Suggested News