बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्यसभा में बोले नागर विमानन राज्यमंत्री, दरभंगा हवाई अड्डे का नाम बदलने के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल का अनुमोदन जरूरी

राज्यसभा में बोले नागर विमानन राज्यमंत्री, दरभंगा हवाई अड्डे का नाम बदलने के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल का अनुमोदन जरूरी

NEW DELHI : केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय में राज्यमंत्री डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने आज राज्यसभा में कहा कि दरभंगा हवाई अड्डे का पुनर्नामकरण विद्यापति हवाई अड्डा किए जाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल का अनुमोदन लिया जाना है।

आज राज्य सभा में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नागर विमानन मंत्रालय से एक प्रश्न किया कि क्या यह सच है कि दो वर्ष पूर्व बिहार विधानसभा ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर मुख्यमत्री के माध्यम से केन्द्र सरकार को पत्र भेजा था कि दरभंगा स्थित विमानपत्तन का नामकरण ‘विद्यापति’ के नाम किया जाय।

नागर विमानन राज्य मंत्री ने प्रश्न को स्वीकारते हुए उत्तर दिया कि अप्रैल 2021 में बिहार सरकार की ओर से दरभंगा हवाई अड्डे का पुनर्नामकरण कर इसे ‘विद्यापति हवाई अड्डा’ किये जाने के लिए बिहार विधान सभा द्वारा पारित प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। मंत्री ने कहा कि इस मामले में कोई निश्चित समय-सीमा नहीं दी जा सकती। क्योंकि इस बारे में सम्बंधित मंत्रालयों से व्यापक विचार विमर्श किया जाना है और केन्द्रीय मंत्रीमंडल द्वारा अंतिम अनुमोदन भी लिया जाना है।

Suggested News