बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े कारोबारी को मारी गोली

लखीसराय: जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मार दी। घटना कबैया थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप की है। 

बाईक सवार अपराधियों ने व्यवसायी मनोज कुमार को गोली मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मनोज कुमार को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए डाक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर एएसपी मनीष कुमार एवं कबैया थाना प्रभारी सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

परिजनों के बयान पर पुलिस ने अपराधियों को चिह्नित कर इलाके की नाकेबंदी  शुरू कर दी है। एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।