बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विश्वेशर ओझा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार...50 हज़ार का इनामी था ब्रजेश मिश्रा

विश्वेशर ओझा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार...50 हज़ार का इनामी था ब्रजेश मिश्रा

Arrah: बिहार के चर्चित बीजेपी नेता विश्वेशर ओझा हत्याकांड में पुलिस को ढाई साल बाद अहम कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पूरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड ब्रजेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी बिहार के भोजपुर के कर्नामेपुर थाना के पसौड़ा स्थित उसके आवास से हुई हैं. गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी आदित्य कुमार ने की हैं. ब्रजेश के उपर 50 हज़ार का इनाम था और पुलिस को  कई हत्याकांड में इसकी तलाश थी.  

कब हुई थी बीजेपी नेता की हत्या 

बीजेपी नेता विश्वेशर ओझा की हत्या अपराधियों ने 12 फरवरी 2016 को भोजपुर के सोनबरसा बाजार में कर दी थी जब वह एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. विश्वेशर ओझा हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर  चुकी है जिसमें हरेश मिश्रा भी शामिल है. इस हत्याकांड में शामिल हरेश मिश्रा का भाई और मुख्य आरोपी ब्रजेश मिश्रा घटना के बाद से फरार था. 


विश्वेशर ओझा हत्याकांड के मुख्य गवाह की हो गई थी हत्या

विश्वेशर ओझा हत्याकांड में कुल 10 गवाह है जिस में कमल किशोर मिश्रा मुख्य गवाह थे. इस हत्याकांड में कमल किशोर मिश्रा की गवाही पूरी हो चुकी थी. जिसके बाद अपराधियों द्वारा कमल किशोर मिश्रा की हत्या इसी साल सितम्बर महीने में कर दी गई थी. 

Suggested News