अररिया में तीन बूथों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, वोटिंग बंद

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज बिहार के 5 सीटों अररिया, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल और झंझारपुर में मतदान जारी है. तीसरे चरण में ताल ठोक रहे 82 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज मंगलवार को 88।31 लाख वोटर करेंगे।
इसी बीच अररिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अररिया के बूथ संख्या 152, 153, 154 पर लाठीचार्ज की गई है. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. लाठीचार्ज में तीन महिलाएं भी घायल हुई है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के बाद तीनों बूथों पर मतदान बंद कर दिया गया है.
बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। हर बूथ पर अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनात की गई है। इसके साथ ही इलाकों में घुड़सवार दस्तों और नाव से मोनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा सहरसाऔर पूर्णिया में हेलीकॉटर और पटना में एयर एम्बुलेंस को तैनात किया गया है