बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वाह रे बिहार पुलिस ! शस्त्रागार से ही गायब हो गए हथियार और किसी को खबर तक नहीं लगी

वाह रे बिहार पुलिस ! शस्त्रागार से ही गायब हो गए हथियार और किसी को खबर तक नहीं लगी

न्यूज4नेशन डेस्क-  दो जिलों के शस्त्रागार से गायब हथियार मामले को पुलिस के आलाधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। एडीजी एसके सिंघल ने बताया कि डीजीपी केएस द्विवेदी के आदेश पर रूटीन जांच का आदेश दिया गया था। सभी जिलों के शस्त्रागार की जांच चल रही है, जिसमें दो जिलों के शस्त्रागार में कुछ हथियार और गोली गायब होने की सूचना मिली है। जांच करायी जा रही है। इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि पटना पुलिस की सजगता पर यह खबर सवाल उठाती है कि आखिर कैसे इतने हथियार शस्त्रागर से गायब हो गए. खबर के मुताबिक पटना पुलिस के शस्त्रागार से कई हथियार लापता हो गए हैं. अधिकारी भी इस मसले पर जवाब देने से बच रहे हैं.आपको बता दें कि पटना पुलिस लाइन के शस्त्रागार से सात बोल्ट एक्शन राइफल लापता हैं.जब इन हथियारों की खोजबीन की गई तो शस्त्रागार में इन हथियारों का कुछ अता पता नहीं चल पाया.इसके साथ ही बोल्ट एक्शन के अलावा कई रिवाल्वर और पेन पिस्टल का भी हिसाब नहीं मिल रहा। हालांकि कितने रिवाल्वर और पेन पिस्टल गायब हैं, इसकी गिनती अभी पूरी नहीं हो पाई है. आपको बता दें कि यह हाल केवल पटना शस्त्रागार का नहीं हैं समस्तीपुर के के दुधपुरा स्थित पुलिस केंद्र के शस्त्रागार चार हजार गोलियां गायब हैं इसके साथ ही सीवान जिले के शास्त्रागार से भी राइफल, नाइन एमएम की पिस्टल और गोलियां लापता चल रही हैं.

ARMS-MISSING-FROM-PATNA-POLICE-ARSENAL2.jpg
कैसे हुआ खुलासा
इस मामले का खुलासा तब हुए जब डीजीपी केएस द्विवेदी ने सभी जिला पुलिस के शस्त्रागार की जांच कराने का आदेश दिया. डीजीपी के आदेश के बाद सभी जिलों में शस्त्रागार में पुलिस ने हथियार और गोलियों की जांच शुरू की. पुलिस जांच में कई जिलों में हथियार शस्त्रागार से गायब पाए गए. हालांकि अभी कुछ जिलों ने जांच चल रही है. इस बाबत एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि जिला पुलिस के शस्त्रागार की जांच हो रही है. जहां हथियार और गोली गायब होने की शिकायत होगी वहां दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Suggested News