बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर गया ने एयर शो का किया आयोजन, एयरक्राफ्ट से की पुष्प वर्षा

आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर गया ने एयर शो का किया आयोजन, एयरक्राफ्ट से की पुष्प वर्षा

GAYA : आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (माइकोलाइट) गया ने सोमवार को अफसर प्रशिक्षण अकादमी में स्वर्णिम विजय वर्ष मनाने के लिए एयर शो आयोजित किया। आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (माइक्रोलाइट) गया के ऑफिसर कमांडिंग और चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कर्नल लक्ष्मी कांत यादव के नेतृत्व में टीम फ्लाइंग रैबिट्स ने विक्ट्री फ्लेम पर माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से पुष्पवर्षा की। 

इसके साथ, 1971 के भारत-पाक युद्ध में जीत की स्वर्ण जयंती वर्ष मनाने के संदर्भ में टीम लीडर द्वारा माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से "स्वर्णिम विजय वर्ष संदेश वाला बैनर प्रदर्शित किया गया। अफसर प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित इस मेगा इवेंट में तीन माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और ग्राउंड क्रू सहित 15 लोगों ने भाग लिया।

बता दें की विभिन्न राष्ट्रीय व सेना स्तर के अभियानों में एयर शो और आयोजन में भाग लेकर आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर गया छह लिम्का रिकॉर्ड धारक है। 6 माह पहले ही इसने फिर दो कीतिर्मान स्थापित किए। कर्नल लक्ष्मीकांत यादव, हवलदार हेमचंद्र जोशी द्वारा दो किर्तिमान स्थापित किया गया। इसमें जेन एयर माइक्रा लाइट के माध्यम से तीन ध्वज (राष्ट्रीय ध्वज, भारतीय सेना ध्वज व सेना सेवा कोर ध्वज) को 6* 6 फीट की सबसे बड़ी रचना 108 वर्ग फीट लहराया गया था।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News