बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अरुण जेटली का बड़ा बयान- अमेरिका पाकिस्तान में घुसकर ओसामा को मार सकता है तो हम क्यों नहीं

अरुण जेटली का बड़ा बयान- अमेरिका पाकिस्तान में घुसकर ओसामा को मार सकता है तो हम क्यों नहीं

N4N Desk: भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. और सीमा पर हो रहे हमले को देखते हुए सियासी पारा भी चढ़ चूका है. एक तरफ जहां PM मोदी ने आवास पर बैठक बुलाई। 

वहीं तनाव के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज के हालात में सबकुछ मुमकिन है, जब अमेरिका पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से देश हमारे साथ खड़ा है उससे जाहिर है कि ऐसे हालात में कुछ भी मुमकिन हैं.

जेटली ने कहा कि हालात बहुत जल्द बदल रहे हैं, याद दिला दूं कि अमेरिकी सील ने एबटाबाद में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा था, हमें सोचना चाहिए कि क्या हम भी ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह काफी मुश्किल था, लेकिन हम जानते हैं कि हम यह कर सकते हैं. 

Suggested News