बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

RJD के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

RJD के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

अरवल : राजद कार्यकर्ताओं ने राजद पार्टी के 24 वाँ साल पूरे होने पर स्थापना दिवस के रुप में मनाते हुए केंद्र सरकार के  द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी  किये जाने के खिलाफ में अरवल युवा जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव के नेतृत्व में अरवल ब्लॉक प्रांगण से गांधी मैदान होते हुए जिला समाहरणालय तक साइकिल चलाकर विरोध प्रकट किया गया।

जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि  अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल रैली निकालकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जी के आवाहन पर पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी किए जाने पर हम लोगों ने अपने राजद पार्टी के 24 वाँ स्थापना दिवस के मौके पर साइकिल जुलूस निकाला है ताकि सत्ता में बैठे हुए सत्ताधारी पार्टी एवं नरेंद्र मोदी के कानों में पहुंच सके.

जिला अध्यक्ष ने कहा की पेट्रोल डीजल की कीमतों  लगातार हो रही बढ़ोतरी से ज्यादातर गरीबों और किसानों एवं व्यवसाय करने वाले लोगों पर बहुत ज्यादा असर हो रहा है एक तरफ कोविड-19 के वजह से लॉकडाउन लगाये जाने पर गरीब मजदूर को खाने को भी लाले पड़ था और अब पेट्रोल डीजल के कीमतों को बढ़ाकर आम लोगों को और परेशानी में डाल दिया गया है 

इस मौके पर अरवल जिले के सभी राजद कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग पंचायतों में चौहर, खभैनी ,बलिदाद, शहर तेलपा ,रामपुर वैना, खड़ासीन, पुराण, अमरा केयाल एवं अनेकों अरवल जिले के पंचायतों में साइकिल चलाकर  पेट्रोल डीजल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

रवल से विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट ।

Suggested News