बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में कटाव की स्थिति, दहशत में ग्रामीण.

नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में कटाव की स्थिति, दहशत में ग्रामीण.

KISHANGANJ : पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से उत्तर बिहार की कई नदियाँ उफान पर हैं. पडोसी देश नेपाल में भी लगातार वर्षा से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसके मद्देनजर नेपाल ने पानी छोड़ दिया है. 

यही वजह है की उत्तर बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गयी है. नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ाता ही जा रहा है. कई नदियों के तेज धार से कटाव हो रहा है. 

किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड अन्तर्गत पथरघट्टी गोवाल टोली और बीबीगंज मे कनकई नदी का का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे आसपास के गाँव में कटाव की स्थिति हो गई है. 

नदी के कटाव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. नदी के पास के कई घर नदी मे विलीन हो गए है.

ग्रामीणों का आरोप है की कई गावों के अस्तित्व पर खतरा बना हुआ है. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं जा रही है. 

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट 

Suggested News