बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में अपने ही थाने में शराब पीते पकड़ा गया एएसआई, कहा मैंने पी नहीं, पिला दी गयी है सॉरी

मुजफ्फरपुर में अपने ही थाने में शराब पीते पकड़ा गया एएसआई, कहा मैंने पी नहीं, पिला दी गयी है सॉरी

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके मद्देनजर राज्य में शराब की बिक्री, सेवन और उत्पादन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है। इसकी रोकथाम की जिम्मेवारी बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को दी गयी है। वहीँ सरकारी कर्मचारियों को शराब का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गयी है। इसके बावजूद जहाँ धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। वहीँ सरकारी कर्मी भी शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

ताज़ा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां मीनापुर थाना में अपने ही एएसआई को शराब पीते और पिलाते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी की पुष्टि ट्रेनी आईपीएस सह मीनापुर थाना अध्यक्ष शरत एस आर ने की है। गिरफ्तार एएसआई रामचंद्र पंडित ने कहा कि मैंने पी नहीं है मुझे जबरदस्ती शराब पिलाई गई है सॉरी। 

रामचंद्र पंडित के शराब पीने के साथ-साथ हाजत में बंद कैदी को भी पैग बनाकर शराब पिलाने की चर्चा सामने आ रही है। मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि उक्त एएसआई के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही एएसआई को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है।

मुजफ्फरपुर से गोविन्द की रिपोर्ट 

Suggested News