बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एशिया कप : खेल के प्रति जुनून का अद्भुत प्रदर्शन- फ्रैक्चर के बाद की एक हाथ से बल्लेबाज़ी

एशिया कप : खेल के प्रति जुनून का अद्भुत प्रदर्शन- फ्रैक्चर के बाद की एक हाथ से बल्लेबाज़ी

N4N DESK: एशिया कप के उद्घाटन मैच में कुछ अनोखा देखने को मिला. श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाज़ी करने उतरे बांग्लादेशी ओपनर तमीम इक्बाल का खेल के प्रति जुनून देखने को मिला. इक्बाल ने कलाई टूटने के बावजूद एक हाथ से बल्लेबाज़ी किया और विश्व भर के खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल बन गए.

टूटी कलाई के बावजूद बल्लेबाज़ी करने लौटे इक्बाल

दूसरे ओवर के तीसरे गेंद में सुरंगा लकमल की तेज़ गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तमीम इक्बाल के बाएं हाथ की कलाई में जा लगी. इक्बाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने स्कैन के बाद उनके छोटी अंगुली में फ्रैक्चर होने की पुष्टि की. इक्बाल दो रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. बांग्लादेश के 9 विकेट गिरने के बाद 47वें ओवर में तमीम इक्बाल फिर से एक बार मैदान में उतरे और सबको भौचक्का कर दिया. कलाई टूटने के बावजूद इक्बाल ने एक हाथ से बल्लेबाज़ी की और गेंद डिफेंड किया, जिससे शतक जमा चुके मुशफिकुर रहीम को आखरी तीन ओवरों में फिर से हमला करने का मौका मिल गया और श्रीलंका के सामने 261 को स्कोर खड़ा किया. इक्बाल के इस वीरता की तारीफ न केवल बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने की बल्कि श्रीलंका के खिलाड़ियों ने भी की. आपको बता दें कि बांग्लादेशी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए श्रीलंका की पूरी टीम को 35.2 ओवरों में 124 रनों पर ऑलऑउट कर जीत अपने नाम कर लिया. नज़्मुल होसैन शान्तो अब तमीम इक्बाल कि जगह बांग्लादेश की तरफ से ओपनिंग करेंगे.

Suggested News