बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एशियन गेम्स 2018: 20 सदस्यीय टीम की घोषणा, पुलेला गोपीचंद की बेटी का चयन

एशियन गेम्स 2018: 20 सदस्यीय टीम की घोषणा, पुलेला गोपीचंद की बेटी का चयन

N4NDESK: भारतीय बैडमिंटन संघ ने इन खेलों के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम में पीवी सिंधु, सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत जैसे खिलाड़ी शामिल है 20 सदस्यीय टीम की घोषणा भारतीय बैडमिंटन संघ ने इन खेलों के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. 

भारतीय टीम में जहां पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत जैसे खिलाड़ियों शामिल है, वहीं भारतीय कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री गोपीचंद, अस्मिता चालिहा जैसे युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है. महिला टीम की अगुवाई रियो ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु करेंगी, वहीं पुरुष टीम किदांबी श्रीकांत के नेतृत्व में उतरेगी. चयन समिति ने 6 महीने के समय में खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस की निरंतरता और फिटनेस को देखेते हुए टीम का चयन किया. भारतीय शटलर्स बैडमिंटन के सभी इवेंट में चुनौती पेश करेंगे. 

देखिए मैचों का पूरा शेड्यूल:-

19 अगस्त

पुरुष टीम राउंड ऑफ 16- (सुबह आठ बजे से शुरू), महिला टीम राउंड ऑफ 16

20 अगस्त

पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल (सुबह आठ बजे से शुरू), महिला टीम क्वार्टर फाइनल

21 अगस्त

महिला टीम सेमीफाइनल -(सुबह 11 बजे से शुरू), पुरुष टीम सेमीफाइनल

22 अगस्त

महिला टीम फाइनल -(सुबह 11 बजे से शुरू), पुरुष टीम फाइनल 

23 अगस्त

पुरुष राउंड ऑफ 64 (सुबह 11 बजे से शुरू) महिला डबल्स राउंड ऑफ 32 मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 32

24 अगस्त

पुरुष राउंड ऑफ 32 (सुबह 11 बजे से शुरू), पुरुष डबल्स राउंड ऑफ 32, महिला सिंगल्स राउंड ऑफ 32, महिला डबल्स राउंड ऑफ 16 

25 अगस्त

पुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 16 (दोपहर 12 बजे से शुरू), पुरुष डबल्स राउंड ऑफ 16, महिला सिंगल्स राउंड ऑफ 16, महिला डबल्स क्वार्टरफाइनल मिक्स्ड डबल्स क्वार्टफाइनल 

26 अगस्त

पुरुष सिंगल्स क्वार्टफाइनल (दोपहर 12 बजे से शुरू), पुरुष डबल्स क्वार्टफाइनल, महिला सिंगल्स क्वार्टफाइल, महिला डबल्स सेमीफाइनल, मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल

27 अगस्त

पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल (सुबह 11 बजे से शुरू), पुरुष डबल्स सेमीफाइनल, महिला सिंगल्स सेमीफाइनल, महिला मिक्स्ड डबल्स फाइनल

 28 अगस्त

पुरुष सिंगल्स फाइनल (सुबह 11 बजे से शुरू),पुरुष डबल्स फाइनल,महिला सिंगल्स फाइनल

Suggested News