बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एक सवाल महागठबंधन पर ही पूछ लीजिए ! महिला आयोग पर सरकार के घिरने के बाद स्पीकर ने BJP विधायक पर कसा तंज

एक सवाल महागठबंधन पर ही पूछ लीजिए ! महिला आयोग पर सरकार के घिरने के बाद स्पीकर ने BJP विधायक पर कसा तंज

PATNA: विधानसभा में आज बिहार महिला आयोग के खाली रहने का सवाल उठा. भाजपा विधायक अमरेंद्र सिंह ने यह सवाल उठाया. बीजेपी विधायक ने पूछा कि आखिर इतने लंबे समय से महिला आयोग क्यों खाली है? आयोग के काम नहीं करने से 6000 से अधिक केस लंबित हैं. लगता है कि जेडीयू-राजद में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. यही वजह है कि आयोग में अध्यक्ष व मेंबर की नियुक्ति नहीं हो रही. इस मुद्दे पर बीजेपी विधायक स्वीटी हेम्ब्रेम ने भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया.

महागठबंधने पर सवाल पूछ लीजिए

भाजपा विधायक ने आयोग के गठन नहीं होने पर महागठबंधन को घेरा और कहा यहां कुछ भी ठीक नहीं है. आपसी खींचातान की वजह से महिला आयोग जैसे महत्वपूर्ण संस्था को भरा नहीं जा रहा. महागठबंध पर हमला करने पर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि इसमें महागठबंधन कहां से आ गया...। इसमें महागठबंधन को क्यों घुसा रहे हैं. तंज कसते हुए स्पीकर ने कहा,''न हो तो महागठबंधने पर एक सवाल पूछ लीजिए''। सदस्य स्वीटी हेम्ब्रेम ने कहा कि समाज कल्याण विभाग पहले भी जेडीयू कोटे में रहा ।

महिला आयोग में बहुत जल्द होगी नियुक्ति

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार तो अभी सात महीनों से ही है. इसके पहले तो एनडीए की सरकार थी. इस पर प्रश्नकर्ता ने कहा कि तब भी यह विभाग जेडीयू कोटे में था. मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द महिला आयोग को भरा जायेगा. हम  सदन को आश्वस्त करते हैं. 

Suggested News