PATNA : पटना के एक नामी गिरामी चिकित्सक के क्लिनिक में हंगामा करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार डॉ श्रवण कुमार के निजी क्लिनिक में जमकर हंगामा हुआ है. बताया जा रहा है की बच्चे की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया.
दरअसल 11 मार्च को छपरा से गंभीर हालत में लाये गए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान रविवार को बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों ने जहाँ चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
वहीँ डॉक्टर ने कहा की इलाज में कोई कोताही नहीं बरती गयी है. उधर परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर का बताया जा रहा है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट