बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर खड़े किये सवाल, कहा ये बंद होनी चाहिए...

CM नीतीश ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर खड़े किये सवाल, कहा ये बंद होनी चाहिए...

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक संवाद के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्र प्रायोजित योजनओं पर सवाल खड़ा कर दिया है. नीतीश कुमार ने कहा की केंद्र प्रायोजित योजना बंद होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेट प्रायोजित योजना होनी चाहिए

सीएम ने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजना में भी राज्यों को अपना शेयर देना होता है और नाम केंद्र प्रायोजित होता है. नीतीश कुमार ने जोर देकर कहा कि इस मुद्दे को नीति आयोग में बिहार सरकार के द्वारा उठाया जायेगा. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार होना जरुरी है. अगर किसी भी योजना का नाम केंद्र प्रायोजित हो तो उसमें राज्यों से पैसा क्यों लिया जाता है. अतः अगर राज्यों के हिस्सेदारी होती है तो उसे राज्य प्रायोजित माना जाना चाहिए.

साथ में नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष दर्जा की मांग पर कहा कि वो आज भी इस पर कायम हैं. नीति आयोग की बैठक में यह मुद्दा होगा.15 वें वित्त आयोग के समक्ष भी हमने उठाया है,आगे भी इस मुद्दे को उठाते रहेंगे. 

Suggested News