बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

औरंगाबाद में सहायक अभियंता 40 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, इसके लिए मांग रहा था रिश्वत

औरंगाबाद में सहायक अभियंता 40 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, इसके लिए मांग रहा था रिश्वत

पटना. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने औरंगाबाद में सहायक अभियंता सीताराम सहनी को 40 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। ब्यूरो ने सहायक अभियंता को किराये के मकान से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सहायक अभियंता अनुपस्थिति विवरणी भेजने के एवज में रिश्वत मांग रहा था, जिसकी निगरानी ब्यूरो में शिकायत की गयी थी।

परिवादी विनय कुमार (ग्राम- महुअरी, पो.- चांप, थाना- अकोढी गोला, जिला- रोहतास) ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 16.08.22 को शिकायत दर्ज कराई थी कि औरंगाबाद के स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य में सहायक अभियंता सीताराम सहनी द्वारा अनुपस्थिति विवरणी भेजने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।

ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा 40 रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्त्ता अरूण पासवान, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सीताराम सहनी को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते किराये के मकान से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत पटना स्थित निगरानी न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Suggested News