इस एक्ट्रेस के फैन थे अटल बिहारी वाजपेयी, 25 बार देखी थी उनकी फिल्म

News4nation- भारत के सबसे लोकप्रिय नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत काफी नाजुक है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में वह भर्ती हैं और वहां उनसे मिलने के लिए उनके प्रशंसक एम्स पहुंच रहे हैं। आज लाखों लोग उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. आप शायद नहीं जानते होंगे तो बता दें कि राजनितिक के अलावा अटल बिहारी वाजपेयी का झुकाव साहित्य, कविताओं और फिल्मो के तरफ भी रहा है. क्या आपको पता है कि अटल बिहारी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैन हैं. 

जी हां, अटल बिहारी वाजपेयी को हेमा मालिनी की फिल्म 'सीता और गीता' िस्तनी पसंद आई थी कि उन्होंने इस फिल्म को 25 बार देखी। हेमा मालिनी ने खुस इस बात का खुलासा किया था. हेमा मालिनी ने बताया था, 'मुझे याद है जब एक बार मैंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं भाषणों में अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करती हूं लेकिन उनसे कभी मिली नहीं, मिलवाइए। इसके बाद मुझे अटल जी से मिलवाने ले जाया गया। मुलाकात में मैंने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी बात करने में कुछ हिचकिचा रहे हैं। इस पर मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा कि क्या बात है? अटल जी ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे? उन्होंने बताया कि असल में वह आपके बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म 'सीता और गीता' 25 बार देखी है। आज अचानक आपको सामने पाकर वो हिचकिचा रहे हैं।' 

बता दें कि हेमा मालिनी की फिल्म 'सीता और गीता' 1972 में आई थी. फिल्म में हेमा मालिनी का डबल रोल था और फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी थें. फिल्म में हेमा मालिनी के अलावा धर्मेंद्र और संजीव कुमार भी अहम भूमिका में थें. इस फिल्म के लिए हेमा मालिनी को फिल्फेयर सर्वश्रेठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया था.