बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अटलजी की प्रार्थना सभा में बोले पीएम मोदी, वह नाम से ही अटल नहीं थे, निर्णय में भी अटल थे

अटलजी की प्रार्थना सभा में बोले  पीएम मोदी, वह नाम से ही अटल नहीं थे, निर्णय में भी अटल थे

NEW DELHI :  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिहाज से आज दिल्ली में प्रार्थना सभा रखी गई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी के अलावा तमाम पार्टियों के दिग्गज नेता मौजूद रहे।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित सर्वदलीय प्रार्थना सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ नाम से ही नहीं बल्कि अपने व्यवहार से भी अटल थे। 

पोखरण परमाणु परीक्षण का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 11 मई को पहला परीक्षण हुआ, इसके बाद पूरी दुनिया भारत के खिलाफ हो गई, लेकिन अटल जी अपने निर्णय से डिगे नहीं। 13 मई को फिर परीक्षण हुआ और उन्होंने इसके जरिये सारी दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत किसी से कम नहीं है। कश्मीर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा यह अटल जी की ही रणनीति थी कि कश्मीर के मुद्दे को विश्व पटल पर अपने नजरिये से लोगों के सामने रखा। पहला मौका था जब विश्व राजनीति में लोग कश्मीर के बजाय आतंकवाद पर चर्चा करने लगे। उन्होंने पूरे विश्व को दो विचार में बांट दिया था कि आप आतंकवाद के खिलाफ हैं या आतंकवाद के साथ हैं। 

वाजपेयी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’अटल बिहारी वाजपेयी इतने लंबे समय तक विपक्ष में रहे और फिर भी उन्होंने विचारों की धार को नहीं खोया। ये बहुत बड़ी बात है। जनसामान्य के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना जीवन खपा दिया। किशोरावस्था से लेकर जब तक उनके शरीर ने साथ दिया वो देश के लिए जिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’दस साल तक जो महापुरुष किसी राजनीतिक मंच पर नजर नहीं आए उस व्यक्ति की विदाई को जिस प्रकार देश ने सम्मान दिया शायद ही कोई ऐसी घटना की कल्पना कर सकता है.’’

पीएम मोदी ने एशियन गेम्स में कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने वाले बजरंग पूनिया की तारीफ करते हुए कहा, 'कल एशियन गेम्स में भारत का एक बेटा बजरंग पूनिया गोल्ड मेडल जीतता है और भारत को पहला गोल्ड मेडल मिलता है। पूनिया कभी अटल से मिले नहीं होंगे लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपना गोल्ड मेडल अटल को समर्पित करते हैं। मैं समझता हूं कि इससे बड़ी जिंदगी की कोई ऊंचाई और सफलता नहीं हो सकती है, जो आने वाली पीढ़ियों को भी आपके बारे में बताती है।' 


Suggested News