बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ATM चोरी पर अब पुलिस कसेगी नकेल, हर रात होगी पेट्रोलिंग

ATM चोरी पर अब पुलिस कसेगी नकेल, हर रात होगी पेट्रोलिंग

Masaurhi: में एटीएम चोरी की बढ़ती वारदात को देखते हुए पुलिस भी एक्शन मोड में आ गयी है. चोरों से निपटने के लिए मसौढ़ी पुलिस ने एक नया तरीका अपनाया है। इस नए प्लान के तहत अब हर रात्री पुलिस पेट्रोलिंग करते नज़र आएगी इसके साथ ही मसौढ़ी थाना अध्यक्ष सीता राम शाव ने मसौढ़ी में इस्थित हर एटीएम के पास एक चौकीदार और एक पुलिस बल की तैनाती की है।

हर एटीएम के बाहर एक चौकीदार लाठी और एक सिपाही हथियार के साथ रात भर तैनात रहेंगे और एटीएम की चौकीदारी करेंगे। आपको बताते चले कि रात भर पुलिस पेट्रोलिंग के बावजूद भी चोर एटीएम सफाया कर चलते बनते थे. इसी को मद्देनजर अब हर एटीएम की रखवाली इस नए तरीके से मसौढ़ी में कई जाएगी ताकि एटीएम चोरों को धूल चटाई जा सके।

इस नए तरीके से ना केवल एटीएम चोरों पर नजर रखी जा सकेगी बल्कि रात्रि के वक़्त अन्य आपराधिक घटनाओं पर भी नकेल कसेगी। इसके फलस्वरूप आपराधिक घटनाये कम होंगी।

Suggested News