बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कैमूर में अपराधियों का तांडव, एटीएम काट कर की पैसे की चोरी

कैमूर में अपराधियों का तांडव, एटीएम काट कर की पैसे की चोरी

KAIMUR : कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर कैमूर जिले में किए गए लॉकडाउन की अवधि में लूट, चोरी और छिनतई की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही है. बीती रात चोरों ने कैमूर जिले के पंजाब नेशनल बैंक मोहनिया के एटीएम को काटकर रुपए की चोरी कर ली. 

एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब गार्ड एटीएम खोलने के लिए आया. उसने देखा की एटीएम के रूम का शटर कटा हुआ है. इसके बाद बैंक मैनेजर को उसने फोन से सूचना दी. मौके पर पहुंचे बैंक प्रबंधक द्वारा इसकी सूचना मोहनिया थाना और एसडीएम को दी गई.

गार्ड ने बताया की जब वह सुबह एटीएम मशीन खोलने के लिए आया तो देखा की एटीएम का शटर कटा हुआ है. जिसके बाद बैंक के मैनेजर को इसकी सूचना दे दी, 

उधर बैंक मैनेजर ने बताया की गार्ड की सूचना पर जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तो शटर कटा हुआ था. एटीएम मशीन को भी काटा गया था. उसमें के पैसे गायब थे. पैसे कितने गायब है इसका डाटा अब तक नहीं मिल पाया है. उसके डाटा का मिलान किया जा रहा है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट



Suggested News