बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश के प्रकृति प्रेम पर अधिकारी चला रहे बुलडोजर, कटवा दिए एक दर्जन हरे पेड़

नीतीश के प्रकृति प्रेम पर अधिकारी चला रहे बुलडोजर, कटवा दिए एक दर्जन हरे पेड़

औरंगाबाद। बिहार से सीएम का प्रकृति प्रेम जगजाहिर है। इन्ही कारणों से उन्होंने प्रदेश में महात्वाकांक्षी जल  जीवन हरियाली की शुरुआत की। लेकिन नीतीश कुमार के इस अभियान उनके ही अधिकारी बुलडोजर चला रहे हैं। ताजा मामला है गोह प्रखंड के अकौनी गांव का। वहां अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने मनमाने तरीके से अतिक्रमण हटाने के नाम पर एक दर्जन  से अधिक हरे पेड़ कटवा दिये। स्थानीय लोगों ने इसका काफी विरोध भी किया, लेकिन उन्हें डरा धमकाकर सीओ ने पेड़ों को कटवा दिया। 

यहां रहनेवाले ग्रामीण अजय यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिना मापी कराये ही सीओ ने मेरा निजी मकान को भी ध्वस्त करा दिया साथ ही दरवाजा पर लगे बेल व समी का पेड़ भी उखड़वा  दिया है। स्थानीय लोग इस मामले को लेकर काफी आक्रोशित हैं। 

आपको बता दें कि गोह थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में न्यायालय के आदेश पर बुधवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने पहुंची। जिसमें प्लॉट 473 एवं 474 जो गैरमजरूआ जमीन में सड़क के साथ-साथ पिंड है वही प्लॉट नंबर 535 में जलाषय है जो मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा और बुधवार को प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों पर डंडा चला।

Suggested News