बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

'रामचरितमानस' पर हमला RJD का एजेंडा ! शिक्षा मंत्री 'चंद्रशेखर' नेताओं को दे रहे ट्रेनिंग...'राम' पर नहीं 'मानस' पर हमला करिए, पढ़िए बातचीत का पूरा अंश

'रामचरितमानस' पर हमला RJD का एजेंडा ! शिक्षा मंत्री 'चंद्रशेखर' नेताओं को दे रहे ट्रेनिंग...'राम' पर नहीं 'मानस' पर हमला करिए, पढ़िए बातचीत का पूरा अंश

PATNA: जाति की छाती पर नाचती बिहार की राजनीति का राज खुल गया. राजद के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच बातचीत से यह बड़ा खुलासा हुआ है. सियासत कैसे धर्मग्रंथों को मोहरा बनाकर वोट की राजनीति करना चाहता है. चाहे इसके लिए जातिय उन्माद ही क्यों न पैदा करना हो? धार्मिक विद्वेष से भी कोई गुरेज नहीं. राजद का यह चरित्र सामने आया है कि कैसे रामचरितमानस के नाम पर समाज को बांट कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना है. भाजपा ने तेजस्वी यादव के हिडेन एजेंडा का बड़ा खुलासा करते हुए वीडियो जारी किया है। वीडियो में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखऱ जिन्होंने रामचरितमानस को नफरत पैदा करने वाला ग्रंथ बताया था. जिसके बाद देश भर में विवाद हुआ. वहीं फोन पर दूसरी तरफ राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी थे.

हमला सिर्फ रामचरितमानस पर करें- चंद्रशेखऱ 

राजद रामचरित मानस पर सवाल खड़ा कर राजद चुनाव में लाभ लेना चाहता है. तेजस्वी यादव ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को आगे कर अपने मिशन में सफल होना चाहते हैं. राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बीच फोन पर हुई बातचीत से सबकुछ साफ हो जा रहा है। चंद्रशेखऱ अपने नेताओं से कह रहे कि हार्ड नहीं बोलना है, नहीं तो हिंदु समाज गुस्सा जायेगा. मानस पर हमला करना है। आगे पढ़िए बातचीत का अंश 

शिक्षा मंत्री और उदय नारायण चौधरी के बीच बातचीत का ऑडियो-वीडियो 

दरअसल, पूर्व विस अध्यक्ष व राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बीच फोन पर बातचीत हो रही है. चौधरी मोबाईल का स्पीकर ऑन कर शिक्षा मंत्री से बात कर रहे हैं. उधर से शिक्षा मंत्री कह रहे कि किस तरह से अपनी बात रखनी है. वे अपने नेता उदय नारायण चौधरी से कह रहे कि भगवान राम पर नहीं बोलना है. धर्म पर नहीं बोलना है, नहीं तो हिंदू समाज नाराज हो जायेगा. चंद्रशेखर कह रहे कि राजेन्द्र गौतम व स्वामी प्रसाद मौर्य से भी बात हुई है। गौरतलब है कि उप्र के सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी रामचरित मानस पर हमला करते हुए उसे धार्मिक ग्रंथ मानने से इनकार कर दिया . इतना ही नहीं उनके समर्थकों के द्वारा रामचरितमानस के कुछ अंशों को भी जलाया गया. बता दें..कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर कुछ कहने के बजाय उल्टे राष्ट्रीय महासचिव के पद से नवाजा. 


भगवान राम को बचाकर बोलें- शिक्षा मंत्री 

शिक्षा मंत्री आगे कहते हैं कि भगवान राम सबरी के जुठे बेर खाकर जाति को मिटाना चाहते थे.  लेकिन जब सबरी का बेटा मंदिर में गया तो मंदिर को धुलवाया जाता है. इस पर धर्माचार्य लोग क्यों नहीं बात करते हैं? मूल बात यह है कि भगवान राम सबरी के जुटे बेरे खाये, मतलब संदेश है कि जाति-पाति खत्म करो. तो फिर तुमलोग जाति बनाकर रखना चाहते हो,हमको अछूत बनाकर रखना चाहते हो, मंदिर में घुसने नहीं देना चाहते हो,  हमसे चंदा और वोट लेना चाहते हो. यह तो नहीं चलेगा. देश में बहस का मुद्दा बन जायेगा. इस तरह से बोलने पर लोग नाराज नहीं होगा. भगवान को बचाकर चलिएगा तो दिक्कत नहीं होगी. हार्ड लाईन लीजिएगा तो लोग नाराज हो जायेगा.तब हमलोगों को परेशानी हो जायेगी. इसीलिए हम रामचरित मानस के अंश पर चर्चा किये हैं. गौरतलब है कि चंद्रशेखर के बयान के बाद राजद कार्यालय के बाहर पोस्टर के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की गई थी मानस में सिर्फ दस प्रतिशत लोगों के हितों की बात लिखी गई है. इतना ही नहीं, भारतीय साहित्य के महान कवि और रामचरित मानस के रचयिता तुलसी दास को तुलसी दूबे के तौर पर इंगित किया गया.ताकि एक जाति विशेष को टारगेट कर अन्य जातियों को साधा जा सके. 

राजद जाति युद्ध कराना चाहता है-बीजेपी 

राजद के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच रामचरितमानस को लेकर बात करने का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा है कि राजद नेता उदय नारायण चौधरी और शिक्षामंत्री चंद्रशेखर का एजेंडा 2024 वाला सेक्युलर संवाद सुनिए। राजेंद्र गौतम और स्वामी प्रसाद मौर्य से बातचीत हुई है। धर्म और भगवान को बचाकर बोलना है। हिंदुओं में जातिवाद का जहर फैलाकर देश में जाति युद्ध कराना है। मुसलमानों को आक्रमक बनाना है।

Suggested News