बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में पुलिस टीम पर हमला, जवान से छीनी गयी राइफल बरामद

पटना में पुलिस टीम पर हमला, जवान से छीनी गयी राइफल  बरामद

PATNA :  पटना के दीघा घाट इलाके में शनिवार को बालू माफिया के गुर्गों ने पुलिस पर हमला कर दिया और सैप के एक जवान की राइफल छीन ली।  बाद में इस राइफल को दियारा इलाके से बरामद कर लिया गया। 

खनन विभाग की टीम शनिवार को बालू के अवैध खनन की सूचना पर छापा मारने के लिए दीघा घाट इलाके में पहुंची थी। खनन विभाग के साथ पुलिस की टीम भी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बालू माफिया के गुर्गों ने हमला बोल दिया। खबरों के मुताबिक गुर्गों ने सैप के एक जवान की राइफल छीन ली और करीब 11 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस घटना की सूचना मिलने पर  एएसपी अभियान वहां पहुंचे। बाद ने पुलिस ने दियारा इलाके से छीनी गयी राइफल को बरामद कर लिया।

इसके पहले बुधवार को भी बालू माफिया और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई थी। जब माफिया तत्वों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू की तो जवाब में पुलिस ने भी गोलियां दागी थीं। पटना के डीएम और एसपी पिछले कुछ दिनों से बालू के अवैध खनन के खिलाफ खुद अभियान चला रहे हैं। इससे बालू का अवैध कारोबार करने वालों की कमर टूट गयी है। इसी नाराजगी में वे अब पुलिस दल पर हमला करने लगे हैं।

Suggested News