बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सावधान : एटीएम में चिप लगाकर की जा रही है पैसे की धोखाधड़ी, अपराधी गिरफ्तार

सावधान : एटीएम में चिप लगाकर की जा रही है पैसे की धोखाधड़ी, अपराधी गिरफ्तार

SHEKHPURA : पैसों की धोखाधड़ी के लिए चालबाज कई तरह की जोर आजमाईश करते हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को शेखपुरा में देखने को मिला. शेखपुरा समाहरणालय के सामने दिनदहाड़े दुस्साहस करते हुए एटीएम में चिप लगाते एक अपराधी पकड़ा गया. बताया जा रहा है की अपराधी को शाखा प्रबंधक की सूझबूझ से पकड़ा गया है. 

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी गया जिले के गिरोह से संपर्क रखता है.

इस मामले में केवल एक अपराधी ही पकड़ा गया, जबकि तीन भागने में सफल रहे. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अपराधी एक्सिस बैंक के एटीएम में चिप लगाने का प्रयास कर रहा था. तभी सीसीटीवी में देखे जाने पर शाखा प्रबंधक और गार्ड के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. 

अपराधी को पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. एटीएम में चिप लगानेवाले गिरोह की पहचान हो गई है. पकडे गए अपराधी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. उससे पूछताछ के बाद कई और अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं. 

शेखपुरा से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट 

Suggested News