बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

औरंगाबाद में खनन विभाग ने की कार्रवाई, बालू लदे एक दर्जन ट्रैक्टर को पकड़ा

औरंगाबाद में खनन विभाग ने की कार्रवाई, बालू लदे एक दर्जन ट्रैक्टर को पकड़ा

AURANGABAD : इन दिनों औरंगाबाद के बारुण में सोन नदी से अवैध बालू का खनन लगातार धड़ल्ले से किया जा रहा है. जिसे रोकने को लेकर कई बार आला अधिकारियों के द्वारा छापेमारी की गयी. वही आज बड़े पैमाने पर संयुक्त छापेमारी की गयी. जिसमे बारुण के विभिन्न जगहों पर अभियान चलाया गया. 

टीम में शामिल अधिकारीयों के द्वारा सोन नदी के भीतर जाकर छापेमारी की गई. वही जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि संयुक्त छापेमारी में बारुण के विभिन्न जगहों पर कार्रवाई की गयी. 

जिसमे एक दर्जन से अधिक बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि अवैध खनन को लेकर छापेमारी लगातार जारी रहेगी. साथ ही कहा कि बारुण में बालू के इस अवैध खनन को रोकने को लेकर रणनीति बनायी जा रही है. 

जल्द ही इस पर लगाम लगेगी. खनन विभाग की इस कार्रवाई से बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट 

Suggested News