AURANGABAD : आज औरंगाबाद के हसपुरा पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का उद्भेदन किया है। मामले में पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही चोरों के पास से 9.83 लाख नगदी एवं अन्य सामान भी बरामद किया है।
दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ) कुमार ऋषिराज ने बताया कि 20 अगस्त की रात हसपुरा के चौराही रोड में एक बर्तन दुकान और दुकानदार के दुकान के उपर घर में पीछे के रास्ते से घुसकर अज्ञात चोरों ने गोदरेज और आलमीरा तोड़कर 22 लाख की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की थी।
मामले में पीड़ित दुकानदार के बयान पर भारतीय न्याय संहिता की धारा-331(4) एवं 305 के तहत प्राथमिकी संख्या-234/24दर्ज कर हसपुरा पुलिस त्वरित अनुसंधान में लगी थी। इस बीच चोरों की गिरफ्तारी एवं चोरी गए सामानों की बरामदगी को लेकर उनके निर्देश पर हसपुरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम गठित की गई। टीम ने अनुसंधान के दौरान मिले खुफिया इनपुट के आधार पर त्वरित छापेमारी करते हुये चोरी की घटना को अंजाम देने में शामिल चार चोरों को घटना के 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की गई 9.83 लाख नगदी, सोना-चांदी के जेवरात एवं 03 मोबाइल फोन बरामद किए है।
गिरफ्तार चोरों में हसपुरा के चौराही रोड निवासी मो. वकील खलीफा का पुत्र शकील आलम, इस्लाम खलीफा का पुत्र मकसूद आलम, सनोज चौधरी का पुत्र सुजीत कुमार एवं हलीमचक निवासी मंगल चौधरी का पुत्र सुनील कुमार शामिल है। चोरों के पास से पुलिस ने 9.83 लाख नगदी, तीन मोबाइल, चांदी का दो पायल, दो बाला, एक कड़ा, सोने के दो कान के झुमके, एक जिउतिया, दो लॉकेट एवं दो कान का तरना शामिल है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट