बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चौंतीस साल बाद कमजोर हुए कंगारू, वनडे रैंकिंग में टॉप- पांच से हुए बाहर

चौंतीस साल बाद कमजोर हुए कंगारू, वनडे रैंकिंग में टॉप- पांच से हुए बाहर

स्पोर्ट्स :  बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम लगातार अपने बुरे दौर से जूझ रही है. अभी इंग्लैंड दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार दो वनडे में मिली हार के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी ) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार पांच बार की विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया अब पांचवे स्थान से खिसकर छठे स्थान पर पहुंच गई है. 34 सालों बाद पहली बार क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम आईसीसी द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में टॉप पांच से बाहर हो गई है.  

AUSTRALIYA-GOT-SIXTH-POSITION-IN-ONE-DAY-CRICKET2.png

ऑस्ट्रेलिया के पास 102 रेटिंग जबकि 3,474 अंक है. ऑस्ट्रेलिया के छठे स्थान पर पहुंचने के साथ ही पाकिस्तान 5वें नंबर पर आ गया है.  इससे पहले जनवरी 1984 में ऑस्ट्रेलिया की टीम छठे स्थान पर रही थी. अभी ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के साथ पांच वनडे मैच की सीरीज खेल रही है. यदि बाकि बचे तीन मैचों में से ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच जीत जाता है तो पांचवे स्थान पर वापस आ जाएगा. आईसीसी द्वारा जारी किए गए तजा वनडे  रैंकिंग में इंग्लैंड पहले स्थान पर तो भारत और दक्षिण अफ्रीका  दूसरे, तीसरे स्थान पर है. 

Suggested News