बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अवैध बालू खनन को लेकर प्रशासन सख्त, 39 ट्रक बालू को किया जब्त

अवैध बालू खनन को लेकर प्रशासन सख्त, 39 ट्रक बालू को किया जब्त

सासाराम: अवैध रूप से बालू भंडारण के खिलाफ रोहतास जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके तहत आज डेहरी में एसडीओ तथा डीएसपी की उपस्थिति में खनन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से डंप किए गए 39 ट्रक बालू को जब्त किया है। 

इस खेप की मूल्य करीब लाखो में बताई जा रही है. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि लगातार ऐसी सूचना मिल रही थी कि अवैध रूप से बालू का भंडारण कर उसे अन्य प्रांतों में भेजा जा रहा है। जिससे सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है। साथ ही लीजधारी कंपनियों को भी नुकसान हो रहा है। जिसको लेकर लगातार छापामारी चल रही है।

गौरतलब है कि बिना चालान के बालू माफियाओं द्वारा बालू उठाव किया जाता है तथा उसे एक जगह एकत्रित कर फिर उसे अन्य प्रांतों में भेजा जाता है। जिसमें बहुत बड़ा रैकेट काम कर रहा है।जिसके खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई चल रही है।


Suggested News